Short Information:- स्पेशल मैराथन क्लास 21 अगस्त को आयोजित की जायेगी जिसके अंतर्गत आपको भौतिक विज्ञान यानि फिजिक्स के सवालों को हाल करने के लिए खास टिप्स बताए जाएंगे।
Important News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा साल 2021 के लिए आयोजित की जाने वाली मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा (Exam) यानि नीट (NEET) 2021 के लिए आवेदन (Apply) प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार, 12 सितंबर को होना तय किया गया है। बता दें कि इस वर्ष पहले कई बार कोविड-19 के कारण परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है जिस कारण उम्मीदवारों को इस एग्जाम (Exam) के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है। लेकिन हालातों में सुधार होने का बाद ही इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ऐसे में इस एग्जाम के लिए आवेदन Apply करने वाले अभ्यर्थियों Student के पास तैयारी करने का कम समय बचा हुआ है
क्यों है खास ये मैराथन क्लास
NEET नीट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ये मैराथन क्लास उनके लिए बेहद ही खास होने वाली है। क्योंकि इस क्लास में सफलता टीम में शामिल दिल्ली के जाने-माने एक्सपर्ट आपको परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। साथ ही अभ्यर्थी ( Student) अपने किसी भी सब्जेक्ट के डाउट को सीधे सब्जेक्ट एक्सपर्ट से क्लियर कर सकते हैं।
कब आयोजित की जा रही है मैराथन क्लास
यह स्पेशल मैराथन क्लास 21 August को आयोजित की जाने वाली है जिसके अंतर्गत आपको भौतिक विज्ञान यानि फिजिक्स के सवालों को हाल करने के लिए खास टिप्स बताए जाएंगे।
NEET मैराथन शेड्यूल
21 Aug : WPE
23 Aug : ROTATIONAL MOTION
24 Aug : HEAT AND THERMODYNAMICS
25 Aug : MECHANICAL PROPERTIES OF FLUIDS
26 Aug : SHM AND WAVE
27 Aug : ELECTRIC FIELD, POTENTIAL AND CAPACITOR
28 Aug : CURRENT ELECTRICITY AND MAGNETIC EFFECT OF CURRENT
29 Aug : EARTH MAGNETISM AND MAGNETIC MATERIAL
30 Aug : EMI AND AC
31 Aug : EMW AND GEOMETRICAL OPTICS
1 Sept : WAVE OPTICS AND OPTICAL INSTRUMENTS
2 Sept : MODERN PHYSICS
3 Sept : SEMICONDUCTOR DEVICES AND GRAVITATION