मेट्रो में नौकरी के नाम पर ठगने वाला शातिर, मथुरा की सपा नेत्री को भी लगा चुका था चूना
मेट्रो रेल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला साइबर शातिर ने मथुरा की एक सपा नेत्री से भी तीन साल पहले एक लाख रुपये ठगे थे। आरोपित के मोबाइल से पुलिस को करीब एक दर्जन लोगों के ईमेल मिले हैं। कि यह सब भी ठगी के शिकार हुए हैं। पुलिस आरोपित प्रवीन कुमार के मोबाइल के डाटा की जांच के लिए उसे हैदराबाद फोरेंसिक लैब भेजेगी।
सदर के रहने वाले सुधांशु ने लिंक्डइन पर एमपी सिंह के नाम से प्रोफाइल बनाने वाले व्यक्ति के संपर्क में आए थे। उसने खुद को दिल्ली मेट्रो रेल का एचआर बताया था। सुधांशु से आगरा मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर 35 हजार रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने आरोपित प्रवीन कुमार निवासी मुरादनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया था।
इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया आरोपित के मोबाइल के डाटा की जांच की जा रही है। इस दौरान करीब एक दर्जन लोगों के ईमेल मिले हैं। आशंका है कि यह सभी ठगी के शिकार हुए हैं। आरोपित ने मथुरा की रहने वाली साधना से तीन साल पहले एक लाख रुपये की ठगी की थी। वह सपा नेत्री बताई गई हैं। आरोपित के मोबाइल को हैदराबाद फोरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसने कितने लाेगों से ठगी की है।